जमशेदपुर:- जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत बाल्डविन स्कूल के समीप तानसा रोड के क्वार्टर नंबर 97 में सोमवार को हुए दो नाबालिग सहित चार लोगों की नृशंस हत्या मामले की जांच करने मंगलवार को कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह कदमा पहुंचे.
जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया डीआईजी ने इस घटना के पीछे सीधे तौर पर टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड कर्मी दीपक कुमार को दोषी बताते हुए उसके अभिलंब गिरफ्तारी का दावा किया है.
डीआईजी ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड मैं किसी और की भूमिका सामने नहीं आ रही है वही डीआईजी ने शिक्षिका के साथ प्रेम प्रसंग के मामले से इनकार किया है, लेकिन शिक्षिका से दुष्कर्म से इंकार नहीं किया है. उन्होंने फोरेंसिक रिपोर्ट आने तक हर बिंदुओं पर जांच किए जाने की बात कही है. डीआईजी ने साफ तौर पर इस जघन्य हत्याकांड के लिए दीपक कुमार को दोषी करार दिया है.
गौरतलब है कि सोमवार को टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड कर्मी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी, दो नाबालिग बेटियों और बच्चों को ट्यूशन देने वाली शिक्षिका की निर्मम हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं आरोपी ने अपने दो अन्य रिश्तेदारों पर भी जानलेवा हमला किया था, जो किसी तरह बचने में कामयाब रहा. इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से भागने में सफल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सघनता से तफ्तीश कर रही है.
डीआईजी ने बताया, कि आरोपी चाहे कहीं भी हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात कही. पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा मिला है.