“कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन कमर कस चुकी है. मंगलवार को जिले के उपायुक्त ने तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने एवं शांतिपूर्ण तरीके से होली, रामनवमी, गुड फ्राइडे और रमजान पर्व में विधि- व्यवस्था नियंत्रित करने का निर्देश मौजूद अधिकारियों को दी. उन्होंने सभी थानों में शांति समितियों के साथ बैठक कर सौहाद्रपूर्ण माहौल बनाने एवं आपदा प्रबंधन विभाग के गाइडलाइंस आने तक सावधानी बरतने की हिदायत जिले के लोगों को दी है. वहीं एसएसपी डॉ एम तामिलवानन ने होली रामनवमी रमजान गुड फ्राइडे और कोरोना के दूसरे वेव से निपटने के लिए जिला पुलिस को मुश्तैद बताया. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को छः नए डीएसपी मिले हैं, उन्हीं के दम पर उपलब्ध संसाधनों के साथ विधि- व्यवस्था नियंत्रित करने की बात कहीं.”


