जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर मंगलवार को रणभूमि में तब्दील हो गया. जहां शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ के कार्यकर्ता शहीद के परिजनों के सामने ही आपस में उलझ पड़े. मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्र संगठनों को समझा-बुझाकर शांत कराने के बाद स्थिति पर काबू पाया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने झारखंड छात्र संघ के सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि बलिदान दिवस का आयोजन कॉलेज कैंपस में किया गया था. जहां प्राचार्य की मौजूदगी में शहीदों के परिजनों के समक्ष ही विद्यार्थी परिषद का बैनर लगाए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया. जिसमें हॉस्टल के छात्रों एवं बाहरी लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस की तत्परता से हालात को काबू में पा लिया गया है.