चांडिल: सरायकेला खरसावां जिला के विवादित पत्रकारों में शुमार बसंत साहू के खिलाफ एक महिला ने चांडिल थाने में धारा 289, 341, 323, 354, 509, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
दरअसल पत्रकार बसंत साहू के खिलाफ बड़ा गम्हरिया निवासी 32 वर्षीय महिला ममता कुमारी ने दर्ज कराया है. महिला द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत में कहा गया है कि 23 दिसंबर को वह निजी काम से चांडिल आयी थी. लौटने के क्रम में पाटा टोल प्लाजा के समीप उनकी गाड़ी संख्या JH05CW- 1506 में गाड़ी संख्या JH05DF- 5999 सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. महिला ने आरोप लगाया कि कार चालक नशे में धुत था और खुद को न्यूज़ 11 का रिपोर्टर बताकर धौंस जमाते हुए भद्दी- भद्दी अश्लील गालियां देने लगा. दर्ज कराए गए शिकायत में महिला ने इस बात का भी जिक्र किया है, कि बसंत साहू द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह वह वहां से बच निकलने में कामयाब रही. फिलहाल चांडिल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.
विवादों से पुराना नाता रहा है बसंत साहू का
बसंत साहू जिले के पुराने पत्रकारों में गिने जाते हैं, मगर विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. पिछले दिनों उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक सूचना प्रसारित करने के आरोप में जेल भेजा गया था. हाल ही में मुख्यमंत्री के ममेरे भाइयों के साथ विवाद को लेकर उनकी काफी बदनामी हो चुकी है. आए दिन शराब के नशे में अनाप- शनाप और अनर्गल बयानबाजी करना उनकी नियति बन चुकी है. न्यूज़11 के नाम पर लोगों को धमकियां भी देने का आरोप उन पर लगता रहा है. हर बार वे पत्रकारिता की आड़ में बच निकलते हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिस क्या रुख अख्तियार करती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur