सोनुआ/Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखण्ड के पोड़ाहाट पंचायत के नीचे टोला में सोलर चालित जलमीनार के पानी टंकी में लंबे समय से छेद होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही थी. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए स्थानीय मुखिया जोसेफ मुर्मू ने शनिवार को खराब टंकी को बदलवाकर नया टंकी लगवा दिया है.
इसके अलावा मुखिया ने गांव के टोले के कई दिनों से खराब पड़े चापाकल की भी मरम्मति करायी. जिससे इस टोले के ग्रामीणों को पानी की समस्या से काफी राहत मिली है. इस टोले में जलमीनार के पानी टंकी में लंबे समय से छेद होने के साथ ही यहां के चापाकल भी खराब हो गये थे. जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही थी. ग्रामीण गांव के पास से गुजरने वाले नदी से पानी ला रहे थे, लेकिन अब जलमीनार और चापाकल ठीक हो जाने से इस टोले के ग्रामीणों को पानी की समस्या से बड़ी राहत मिली है. मुखिया जोसेफ मुर्मू का कहना है कि क्षेत्र के जो भी चापाकल खराब हैं, उन्हें ठीक करने के लिये पेयजल और स्वच्छता विभाग को कहा गया है.