cyclone-mocha बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते मोचा तूफान बन रहा है. यह तूफान भयंकर रूप लेते हुए आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते यह तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाला चक्रवात मोचा शुक्रवार तक एक बहुत ही गंभीर तूफान में बदल सकता है.
इस दौरान हवा की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि मंगलवार तक इसके लैंडफॉल का डिटेल मिल सकता है. मौसम ब्यूरो ने कहा कि सोमवार को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना. इसके 9 मई को एक दबाव के रूप में और 10 मई को चक्रवात मोचा में बदलने की संभावना है. तूफान के 12 मई के आसपास बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.