सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड अन्तर्गत सर्वजन पेंशन योजना से जो लोग वंचित रह गए है, उनके लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा टोल फ्री नम्बर तथा ईमेल आईडी जारी किया गया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सोनुआ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, सोनुआ प्रखंड अन्तर्गत पेंशन योग्य लाभुकों का शत प्रतिशत सर्वे का कार्य संपन्न कर लिया गया है. जिसमें अहर्ता प्राप्त सभी योग्य लाभुकों को पेंशन लाभ का दिया जा चुका है. जिसमें वृद्धवस्था के कुल 5013, विधवा निराश्रीत एकल में कुल 3160 तथा दिव्यांग में कुल 558 व्यक्तियों का पेंशन स्वीकृत किया गया है.
जिसमें दिव्यांगजनों के लिए कैंप लगाकर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. यदि कोई योग्य व्यक्ति किसी कारणवश पेंशन के लाभ से वंचित रह गए है, तो जन शिकायत कोषांग पर सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक फोन नं0- 06582256301, मोबाईल नम्बर- 9279452376 एवं ईमेल apkasahayakcws@gmail.com द्वारा शिकायत दर्ज करा सकते हैं.