राजनगर/Rasbihari Mandal शनिवार को सिंहभूम लोकसभा सांसद गीता कोड़ा ने राजनगर के ईचा स्थित श्री श्री रघुनाथ जी महाप्रभु मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा देने के लिए झारखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर सिफारिश की. विभागीय सचिव को संबोधित उक्त पत्र में श्रीमती कोड़ा ने कहा है कि सरायकेला- खरसावां जिले में स्थित यह मंदिर सांस्कृतिक, धार्मिक और विरासत वाला प्रतिष्ठित मंदिर है.
विज्ञापन
विगत वर्ष दिसंबर माह में डीसी सरायकेला-खरसावां कार्यालय में आयोजित डीटीपीसी द्वारा यह मंदिर ग्रेड बी पर्यटन स्थल के रूप में अनुशंसित है. इसलिए उक्त मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का पुरजोर सिफारिश करती हूं. साथ ही आशा करती हूं झारखण्ड पर्यटन नीति 2012 के तहत एसटीपीसी में मेरी अनुशंसा पर अनुकूल रूप से विचार किया जाएगा.
विज्ञापन