सरायकेला : (Pramod singh) प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार के द्वारा बुधवार को प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का निरिक्षण किया. निरीक्षण क्रम में मुंडाटांड एवं मोहितपुर पंचायत के विभिन्न गांव मे प्रधानमंत्री आवास योजना लंबित आवास के लाभुकों से वार्ता कर लंबित कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया. वही वैसे लाभुक जो योजना के तहत राशि प्राप्त कर अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं या अधिक दिनों से निर्माण कार्य लंबित हैं उन्हें आगाह किया गया की यदि वे राशि लेने के बावजूद निर्धारित समय में आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भ्रमण के दौरान उन्होंने महादेवपुर, पदमपुर, गांव में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से मिलकर उनकी स्थिति की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव, राशन डीलर, पंचायत स्वयंसेवक एवं प्रखंड समन्वयक को आदेश दिया गया कि लंबित आवासों की लगातार निगरानी की जाए और उनमें प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग भी प्रदान किया जाए. भ्रमण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चड़कपाथर तथा आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur