सरायकेला/ Pramod Singh सामुदायिक भवन में बुधवार को जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विभागों की बारी- बारी से समीक्षा की गई और रुके हुए कामों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में चांडिल अनुमंडल में अवैध रूप से चल रहे बालू के कारोबार का मुद्दा छाया रहा. जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कुकड़ू के जिप सदस्य मधुश्री महतो ने चांडिल अनुमंडल अंर्तगत तिरुलडीह, नीमडीह, ईचागढ़ थाना और कपाली ओपी क्षेत्र में स्थित नदी घाटों से अवैध रूप से बालू के उत्खनन और परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठायी.
उन्होंने कहा कि सुवर्णरेखा नदी घाट सापारुम, पाैलंग, जारगोडीह, गौरी, शहरबेड़ा, नारगाडीह समेत विभिन्न घाटों से रात के वक्त छोटी- बड़ी माल वाहक वाहनों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. इससे सरकार के लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है और सरकार की छवि खराब हो रही है. इस मामले में संबंधित विभाग व पदाधिकारी तत्काल नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें.
जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने जिले के 19 महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की और जनहित में सभी मुद्दे पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके तहत जल संसाधान विभाग के पुनर्वास नीति के अनुसार सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना चांडिल डैम से 116 के विस्थापितों को विकास पुस्तिका, पुनर्वास के लिए जमीन आदि सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग पर 22 फरवरी से आदित्यपुर विकास भवन में आमरण अनशन कर रहे विस्थापितों पर संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया. पंजी दो को ऑनलाइन करने का काम पूरा नहीं होने के कारण कई किसानों को लगात भुगतान करने में दिक्कत हो रही है, इसे अविलंब पूरा करने, लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित मनरेगा कर्मियों का स्थानांतरण करने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करवाने, राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने समेत अन्य निर्देश दिए.
Reporter for Industrial Area Adityapur