सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला जिले के 206 महिला गृह रक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन का लाभ देने समेत अन्य मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी मांगों में राज्य के सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी नियमित करने, सभी पोस्ट खोलने एवं गृह रक्षक को 365 दिन ड्यूटी देने समेत अन्य मांग शामिल है.
बताया गया कि सरायकेला जिला में गृह रक्षको की संख्या करीब 1100 है मगर पोस्ट कम होने के करण केवल 525 जवानो को ड्यूटी मिल पाती है और बाकी गृह रक्षक बेरोजगर बैठे रहते हैं. महिला गृह रक्षक रेशमा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखण्ड उच्च न्यायालय के द्वारा होमगार्ड जवानों को समान कार्य का समान वेतन का लाभ देने का न्यायादेश पारित किया गया है. सरकार गठान से पूर्व भी होमगार्ड जवानों को समान कार्य का समान वेतन देने एवं ड्यूटी निश्चत करने का आश्वासन दिया गया था, परन्तु अब तक आश्वासन के अनुरूप राज्य के होमगार्ड जवानों को लाभ नहीं मिल पाया है.
बाईट
रेशमा तिऊ
मौके पर लता कुमारी, संगीता पांडेय व सुजाता सोय समेत अन्य उपस्थित रहे.
बाईट
संगीता पांडेय
Reporter for Industrial Area Adityapur