खरसावां (प्रतिनिधि) सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत मुरुप पंचायत सचिवालय में आयोजित राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय- भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय- जमशेदपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय एसटीटीपी महिला श्रमिक प्रशिक्षण संपन्न हो गई.
कार्यक्रम का उदघाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर विशेष बल देतेे हुए कहा कि जब तक समाज में महिलाएं शिक्षित एवं जागरूक नहीं होंगी तब तक हम प्रगतिशील समाज की कल्पना को साकार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त, 2021 से क्रियान्वित ई- श्रम कार्ड का लाभ उठाने हेतु निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण श्रम शक्ति के मध्य जागरूकता की कमी के कारण केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ से वंचित रह रहे हैं. आज के युग ज्ञान एवं विज्ञान पर आधारित है. करेंसी नोट का प्रचलन को देश में कम करने के लिए तथा सभी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों का निष्पादन ऑन लाईन माध्यम करने हेतु भारत सरकार ने डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम की शुरुआत की है.
श्री गोप ने कहा कि महिला श्रम शक्ति का आह्वान किया कि वे डिजिटल इंडिया से जुड़कर वितीय लेन- देन डिजीटल मोड में करने का अभ्यास को जीवन में आत्मसात करने का सुझाव दिया, ताकि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार किया जा सके. साथ ही नए भारत के निर्माण में श्रम जगत के लोग अपना योगदान दे सकें. इन्हीं उद्देश्यों कि पूर्ति एवं श्रम जगत के मध्य जागरूकता का संचार हेतु बोर्ड प्रयासरत है. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान करते हुए आभा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, झारखंड सरकार का बीओसी कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया.
इस दौरान मुख्य रूप से जिप लक्ष्मी सरदार, पंसस अनिता प्रधान, पंचायत सचिव सुभाष चन्द्र महतो, उप मुखिया तापस महतो, बीरेन्द्र सिंह सरदार, मित्र राम महतो, अशोक प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, तारा महतो, कल्पना होता, रामनाथ होता आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur