सरायकेला/ Pramod Singh सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल लाने के लिए सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान का जिले में शुभारंभ किया गया. राज्य सरकार और राज्य के शिक्षा विभाग के बेहतर पहल के तहत शुरू किए गए उक्त अभियान में स्कूली बच्चे अब विद्यालय के पोषक क्षेत्र में सीटी बजाकर नाम लिखाकर स्कूल ना आने वाले या किसी कारण से स्कूल छोड़ चुके बच्चों को स्कूल बुलाएंगे.
कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला- खरसावां के फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने बताया कि विद्यालयों में ड्रॉप आउट दर को कम करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नई पहल के तौर पर सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय के सभी बच्चों को पोषक क्षेत्र के टोला के आधार पर समूह में बांटा जा रहा है. प्रत्येक समूह के लिए एक मॉनिटर बच्चे का चयन किया गया है. मॉनिटर बच्चे को विद्यालय की ओर से एक सीटी दिया जा रहा है. शिक्षक इसमें मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे. एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में माता समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को मार्गदर्शक की भुमिका अदा करेंगे. उन्होंने बताया कि समूह के बच्चे विद्यालय प्रारंभ होने से एक घंटा पहले सीटी बजाकर पोषक क्षेत्र भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंचेंगे और सीटी बजाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेंगे. यह अभिभावकों के लिए और स्कूल बंद होने का बहाना करने वाले वैसे बच्चों के लिए भी अलार्म के रूप में संकेत होगा कि स्कूल खुला है स्कूल चलें. उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल चल रहे बच्चों और ड्रॉप और बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जाना है. इससे सीटी बजाने की जिम्मेदारी सौंपे जाने वाले स्कूली छात्रों में मजबूत प्रबंधन के साथ- साथ नेतृत्व कौशल का भी विकास होगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur