सरायकेला: जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का रविवार को विस्तार किया गया. खरसावां के निरीक्षण भवन सभागार में संपन्न हुए बैठक में पुरानी कमेटी के कई बड़े चेहरों को वर्तमान कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिससे पत्रकारों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि इस पर जिला अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि कहीं किसी को कोई नाराजगी नहीं है. भविष्य को लेकर टीम तैयार किया जा रहा है.
कमेटी एक नजर में
अध्यक्ष: मनमोहन सिंह राजपूत
कार्यकारी अध्यक्ष: सुमंगल कुंडू
वरीय उपाध्यक्ष: अरुण माझी
उपाध्यक्ष: खगेन चंद्र महतो, रासबिहारी मंडल, विपिन कुमार वार्ष्णेय, सुधीर गोराई
महासचिव: मोहम्मद रमजान अंसारी
कोषाध्यक्ष: संजीव कुमार मेहता
सचिव:अजय महतो, उमाकांत कर, रविकांत गोप, सुमन मोदक, शंभू सेन, फणी टुडू, परमेश्वर गोराई, अभिषेक मिश्रा, अफ़रोज़ मल्लिक
सदस्यता प्रभारी: विश्वरूप पंडा
सोशल मीडिया प्रभारी: नवीन प्रधान
आईटी प्रभारी: आशीष झा
विधि सलाहकार: छत्रपति महतो
प्रवक्ता: संजय कुमार मिश्रा
इसके साथ ही पुरानी कमेटी से प्रमोद सिंह, सुनील गुप्ता, संतोष साहू, संतोष कुमार, विद्युत महतो को वर्तमान कमेटी में जगह नहीं दी गई है. विदित हो कि द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सत्र 2023- 25 के चुनाव के बाद से ही पद को लेकर गतिरोध जारी था. मगर रविवार को हुए बैठक में सर्वसम्मति से इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई है. 4 अप्रैल को संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे. उसके बाद से ही कमेटी विस्तार को लेकर भारी दबाव था, मगर बगैर किसी हो हंगामे और शोर- शराबे के कमेटी विस्तार कर क्लब ने एक बार फिर से एकजुटता का परिचय दिया.
सभी को मिला मौका
बैठक में सबसे पहले आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. उसके बाद कमेटी विस्तार को लेकर चर्चा की गई. सभी सदस्यों को सृजित पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने को कहा गया जिस पर आम सहमति नहीं बनी. उसके बाद बारी- बारी से प्रस्ताव लाए गए, जिस पर सदस्यों ने एक- एक कर मुहर लगाया. अंततः सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया.
ये रहे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, महासचिव रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता के अलावा सुमंगल कुंडू, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह, संजय मिश्रा, अरूण माझी, सुरेंद्र कुमार गोस्वामी, नवीन प्रधान, परमेश्वर गोराई, शंभू सेन, रणवीर मौर्य, फनी भूषण टुडू, उमाकांत कर, अजय महतो, रविकांत गोप, दीपक महतो, अंकित शुभम, शंभु कंसारी, बलराम पांडा, विपिन कुमार वार्ष्णेय, अभिषेक मिश्रा, विश्वरूप पांडा, सुमित सिंह, खगेन चंद्र महतो आदि मौजूद रहे.
बोले अध्यक्ष
कमेटी विस्तार के बाद अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा भविष्य को ध्यान में रखते हुए कमेटी का विस्तार किया गया है. अगले दो साल तक वर्तमान कमेटी चले इसके लिए नए सदस्यों को मौका दिया गया है. वर्तमान कमेटी में अनुभव एवं युवा जोश का मिश्रण है, जो निश्चित तौर पर बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, हालांकि भविष्य में इसमें बदलाव के भी उन्होंने संकेत दिए हैं.