सरायकेला: जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां दोनों के संयुक्त प्रयास से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माता कंपनी से लेवी मांगने के आरोप में दो पीएलएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए पीएलएफआई सदस्यों का नाम बिरसा नाग और खुदिया नाग बताया जा रहा है. दोनों खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. जिसका नम्बर JH01AN- 1484 और JH01BG- 1984 है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य करा रहे सड़क निर्माता कंपनी ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी, कि फोन से किसी ने पीएलएफआई के नाम पर लेवी की मांग की है. जिसके बाद एसडीपीओ एवं एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ को भी शामिल किया गया और कुचाई के पुनिसीर सीआरपीएफ पिकेट के पास वाहन जांच चलाया गया. इसी क्रम में 21 वर्षीय बिरसा नाग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जिसने खुद को पीएलएफआई का सदस्य बताया उसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी खुदिया नाग को छापेमारी कर हिरासत में लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है साथ ही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस अभियान में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, सीआरपीएफ, कुचाई थाना प्रभारी, दलभंगा ओपी प्रभारी सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur