सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय पांचवें एवं छठवें बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यालय के पहली कक्षा में नामांकित होने वाले बच्चों को आनंददाई परिवेश स्थापित कर खेल खेल में रुचिकर शिक्षा दिए जाने की बात कही.
प्रशिक्षु शिक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षण देते हुए शिक्षक प्रशिक्षक बिचित्रानंद प्रधान ने बताया कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का बोध कराना एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण का परम उद्देश्य है. इसके तहत विद्यालय के पहली कक्षा में नामांकित होने वाले बच्चों को प्रवेश बोध कराते हुए पहले 3 महीने तक आनंददाई वातावरण में खेल खेल के माध्यम से रुचिकर शिक्षा दी जानी है.
इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षक पिंटू कुमार मंडल, राजीव गोस्वामी एवं अनूप कुमार मंडल द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को एफएलएन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।.मौके पर दोनों बैचों में प्रखंड के कुल 40 शिक्षक मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur