सरायकेला (Pramod Singh) मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला रजिस्ट्रार सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्तरविभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने जन्म- मृत्यु पंजीयन योजना के क्रियान्वयन पर जानकारी लेते हुए शत- प्रतिशत बच्चों का ससमय जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत सचिव एवं सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्ययोजना निर्धारित करने और समीक्षा बैठक कर सुधार लाने के निर्देश दिये. उन्होंने सिविल सर्जन को सभी ओमओआईसी एवं निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर निजी अस्पताल में जन्म एवं मृत्यु सम्बन्धित डेटा प्रतिमाह पांच तारीख तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर वहां दी जा रही सुविधा सहित जन्म- मृत्यु सम्बंधित डेटा उपलब्ध नहीं कराने वाले अस्पताल संचालक पर नियम सम्मत कार्रवाई करने को कहा.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur