सरायकेला: बीते 17 मार्च को सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत आरएसबी यूनिट -01 कम्पनी परिसर एवं उसके आस- पास के औद्योगिक ईकाईयों में तेन्दुआ देखे जाने के बाद पुनः विगत कुछ दिनों से बड़ा गम्हरिया क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने की सूचना पर सरायकेला वन प्रमंडल पदाधिकारी की ओर से एक बयान जारी करते हुए कुछ गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
जाने क्या है गाइडलाइन
◆ बच्चों को घर के बाहर अकेले न छोड़ें.
◆ रात्रि के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार पांच वयस्क व्यक्तियों के समूह में निकलें.
◆ मवेशियों को चारागाह में ले जाने समय कम से कम चार पांच वयस्क व्यक्तियों के समूह में जायें.
◆ मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें.
◆ झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकले.
◆ अपने घरों के आस पास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योंकि यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है.
◆ घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें एवं घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें.
◆ नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें.
◆ किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें एवं वन विभाग से अविलंब सम्पर्क करें.
◆ कोई भी आपदा की परिस्थिति में या सरायकेला जिला के उक्त क्षेत्रों में तेंदुए की भ्रमण की सूचना प्राप्त होने पर दूरभाष संख्या 9412996824/ 9771283269/ 9155573176 पर सम्पर्क करें.
वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र में वनकर्मियों द्वारा 24 घन्टे लगातार प्रत्येक दिन गश्ति कर तेंदुए के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न सूत्रों से प्राप्त होने वाले सूचनाओं की सम्पुष्टि हेतु पलामू ब्याघ्र परियोजना (उत्तरी) प्रमंडल, पलामू से विशेषज्ञों की टीम वर्तमान में उपलब्ध है. बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है. पश्चिम बंगाल वन विभाग के सहयोग से उक्त क्षेत्र में प्रशिक्षित एवं सुसज्जित बचाव दल प्रतिनियुक्त किया गया है तथा आवश्यकतानुसार उनका सहयोग लिया जाएगा. ऐसी परिस्थिति में तेंदुआ से जान माल की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील की जाती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur