सरायकेला/ Pramod Singh जमशेदपुर में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सरायकेला में आयोजित धरना- प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समीप दुर्गा पूजा मैदान में जमशेदपुर के हिंदूवादी संगठन एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं की शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर एक विशाल धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी की ओर से आयोजित धरना- प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता अभय सिंह सहित अन्य लोगों को मुक्त करने की मांग की और पूरे प्रकरण की सीबीआई के जरिए या फिर उच्च न्यायालय के जज के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी तक तो सिर्फ जमशेदपुर में आंदोलन हो रहा था, लेकिन अब हमने कमर कस लिया है, पहले चरण में कोल्हान के गांव- गांव तक इस आंदोलन को ले जाएंगे और फिर भी हेमंत सरकार और सरकारी पदाधिकारी नहीं संभले तो पूरे झारखंड में आंदोलन होगा. अन्याय के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब गई है. सरकार अपराधी एवं इससे जुड़े लोगों को बढ़ावा दे रही है. साथ ही निर्दोष लोगों को तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए जेल भेज रही है. हेमंत सोरेन की सरकार में हिंदुओं का पर्व रामनवमी, दुर्गा पूजा, होली यहां तक कि सरस्वती पूजा में भी बंदिश लगाया जा रहा है. भाजपा इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बजरंग दल और बजरंगबली को लेकर छिड़े विवाद पर बोलते हुए कहा कि हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा तो झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को लोकसभा और विधानसभा में खाता खोलने का भी मौका नहीं मिलेगा. जमशेदपुर प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दमन से नहीं घबराती है. हमारे लोगों की भावनाएं राष्ट्रवाद और हिंदुत्व से जुड़ी हुई हैं. हम और आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा
यह सरकार वोट बैंक की राजनीति कर विशेष धर्म के लोगों को बढ़ावा दे रही है. मंदिर में पूजा करने वाले लोगों को जेल भेज रही है और इसका विरोध करने वाले को प्रोत्साहन दे रही है.
धरना प्रदर्शन को सरायकेला भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, जेबी तुबिद, रमेश हांसदा, उदय सिंह देव, मनोज कुमार चौधरी, आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय महतो, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.