सरायकेला/ Pramod Singh जिले की जानलेवा सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां हर दिन सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे हैं ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग मामले को लेकर गंभीर नहीं है, जिस वजह से हर दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
रविवार को एक और जबरदस्त सड़क दुर्घटना में बारात से लौट रहा एक पिकअप वैन सड़क के किनारे खड़े ब्रेकडाउन टेलर से टकराकर पलट गया, जिससे पिकअप वैन पर सवार आधा दर्जन सिंगी बाजा बैंड पार्टी घायल हो गए हैं. इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. आनन- फानन में सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना में अजीत कालिंदी नामक बाजा पार्टी में शामिल युवक का पैर कट गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वह पिकअप वैन के केबिन में फस गया था.
मिली जानकारी के अनुसार सभी जमशेदपुर के रायवासा यशपुर से पश्चिमी सिंहभूम जिला के जैंतगढ़ बारात में गए थे. लौटने के दौरान सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर टांगरानी- पाम्पड़ा के बीच यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.