DESK वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. जिसके बाद राजनेताओं की प्रतिक्रिया आने शुरू हो गए हैं. सत्ता पक्ष बजट को राहत देनेवाला बता रहे हैं तो विपक्ष इसे चुनावी बजट बता रहे हैं. आइए जानें किसकी क्या प्रतिक्रिया है.
विज्ञापन
विकासोन्मुख एवं आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने वाला बजट: विद्युत
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट पर राय देते हुए कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट देश के आम नागरिकों पर अमृत वर्षा के समान है. उन्होंने कहा कि यह बजट जहां एक ओर किसानों के लिए नए द्वार खोल रहा है वहीं दूसरी ओर मजदूरों के लिए राहत की फुहार लेकर आया है. सांसद श्री महतो ने कहा कि श्री अन्न योजना के माध्यम से किसान मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होंगे. वहीं दूसरी ओर आयकर की छूट की सीमा बढ़ाकर ₹7 लाख करने से कर्मचारी वर्ग को भारी राहत मिलेगा. साथ ही टैक्स स्लैब को घटाकर मात्र 5 वर्गों में रखने से उन्हें अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा.
उद्योगों के लिए भी इस बजट में बहुत कुछ किया गया है. विशेषकर एमएसएमई सेक्टर में विवाद से विश्वास स्कीम से इन्हें काफी लाभ मिलेगा. पैन कार्ड की उपयोगिता को बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि यह सिंगल बिजनेस आईडेंटिफिकेशन के रूप में काम करेगा जिससे नए- नए स्टार्टअप के अलावा बहुत प्रकार के झंझटों से उद्यमियों को मुक्ति मिलेगी. रेलवे में इस बजट में 2.4 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. इसके माध्यम से रेलवे के आधुनिकीकरण और सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से आम जनता विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा. सांसद श्री महतो ने कहा कि इसके अलावा देश की आधारभूत संरचना को निरंतर मजबूती प्रदान करने के लिए इस बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं जिसके माध्यम से सड़क, बंदरगाह सहित आधारभूत उद्योगों को काफी सहूलियत प्रदान होगी. जिससे देश विकास की एक नई कहानी आने वाले वर्ष में लिख पाएगा. सांसद श्री महतो ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट विकासोन्मुख एवं आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने वाला बजट है.
सांसद श्री महतो ने प्रधानमंत्री सहित देश के वित्त मंत्री को इस प्रकार का बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
समृद्ध और समर्थ भारत के लिए है यह अमृतकाल का अमृत बजट: संजय सेठ
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए रांची सांसद संजय सेठ ने कहा 2023- 24 के लिए पेश किया गया बजट अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने वाला बजट है. यह 2047 में समृद्ध भारत और समर्थ भारत को मजबूती प्रदान करने वाला बजट है. यह बजट इसलिए भी अनूठा है क्योंकि देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए खास ख्याल रखा गया है. सांसद श्री सेठ ने कहा कि मध्यमवर्ग इस देश की मुख्यधारा है और इस बजट में मध्यम वर्ग के हर सपने को पूरा करने के लिए ऊर्जा दी गई है. इसलिए अब सालाना ₹7 लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा. एमएसएमई के सेक्टर को बढ़ावा देना यह बताता है कि सरकार स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने वालों के साथ खड़ी है. उन्हें हर प्रकार की मदद को तैयार है.
श्री सेठ ने कहा कि इस बजट में जनजातीय समुदाय के लिए सरकार ने दोनों हाथ खोले हैं ताकि जनजातीय समुदाय देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. आज पूरी दुनिया में भारत का मिलेट्स लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे में इस सुपरफूड को श्री अन्न के नाम से नई पहचान देने का कार्य इस बजट में किया गया है, जिससे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासियों को आर्थिक रूप से संपन्नता प्रदान की जाएगी. सांसद श्री सेठ ने इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि कुल मिलाकर यह बजट संपूर्ण देश का बजट है. यह अंत्योदय का बजट है और समाज के अंतिम व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए तैयार किया गया बजट है. यह बजट देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, हर रूपों में सशक्त और समृद्ध बनाने वाला बजट है. यह अमृत काल का अमृत बजट है.
आम बजट निराशाजनक, जनता के साथ धोखा: बिश्राम मुंडा
सोनुआ: बुधवार को पेश आम बजट को जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने घोर निराशाजनक करार देते हुए इसे झारखंड की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय तथा महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की उपेक्षा करते हुए गत वर्षों की तुलना में इस बजट में नगण्य वृद्धि की गई है. कहा कि बजट में कृषि एवं कृषक कल्याण से संबंधित बहुत सारी खोखले घोषणाएं की गई हैं. महंगाई कम करने को लेकर बजट में कोई पॉलिसी नहीं है. कहा कि बजट में पेट्रोलियम उत्पादों और रूपए के मूल्य में गिरावट के बारे में भी कोई उल्लेख नहीं है. कुल मिलाकर बजट से आम लोगों को घोर निराशा हुई है. जनता ऐसी सरकार को आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी.
मध्यम वर्गीय परिवार को राहत देने वाली बजट स्वागतयोग्य: हरेलाल महतो
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने स्वागतयोग्य और सराहनीय कहा है. कहा कि इस बार बजट में मध्यम और गरीब परिवार को आयकर में भारी छूट दी गई है. देश के साथ- साथ झारखंड जैसे पिछड़े राज्य के मध्यम तथा गरीब परिवार महीने में 30 हजार से 50 हजार रुपये तक की आमदनी करता है. नौकरी या व्यवसाय से प्रायः सभी मध्यम वर्गीय परिवार प्रतिमाह का 30 से 50 हजार रुपये का आय रहता है, ऐसे में उन परिवारों को सात लाख रुपये तक के आय पर आयकर छूट दी गई हैं. केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य और सराहनीय है.
हरेलाल महतो ने कहा कि इस बार किसानों, महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए भी बजट में काफी कुछ प्रावधान किया गया है. किसानों के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की है, वह देश के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
हरेलाल महतो ने कहा राजनीति से ऊपर उठकर झारखंड सरकार को केंद्र सरकार के योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाली राशि को समय पर खर्च कर आम जनता को लाभान्वित करने का प्रयास करना होगा, तभी राज्य का विकास संभव है.
ये विकसित भारत का बजट है: शैलेश शर्मा
बजट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश शर्मा ने कहा कि इस बार का बजट देश का स्वर्णिम विकास, क्षमता विकास और हरित विकास का बजट है. ये भविष्य के भारत का बजट है न कि चुनावी बजट. मध्यम वर्गीय नौकरीपेशा लोगों को टैक्स में 5 से बढ़ाकर 7 लाख तक की छूट दी गयी है. इस बजट में देश के सीनियर सिटीजन, किसान, महिलाओं, युवा सबका ध्यान रखा गया है. इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की गई है.
बजट झारखंड राज्य वासियों के लिए संतोष जनक नहीं: बाबर खान
झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा कि बजट में कुछ अच्छी चीजें हैं, लेकिन मनरेगा, गरीब ग्रामीण श्रम, रोजगार और महंगाई का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ बुनियादी सवालों के जवाब बजट में नहीं दिए गए. खान ने कहा कि बजट में आम लोगों को लाभ पहुंचाने के बजाय कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी को खत्म करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबी के स्तर से ऊपर उठ गए थे, वे फिर से गरीबी के स्तर से नीचे आ गए हैं. ये बजट झारखंड राज्य वासियों के लिय संतोष जनक नहीं है. इस बार के वित्तीय बजट में सभी वर्गो का समुचित ख्याल रखा गया: सहिस
देश के आम बजट पर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी से उबरते हुए देश का बजट स्ंतुलित और संयमित बजट है. एक तरफ दूसरे देशों का विकास दर 3.8 फीसदी है वही भारत का विकास दर 6.8 फीसदी है, जो यह बताता है कि भारत एक मजबूत और सशक्त भारत के रूप में उभरा है. दलित, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, किसानों के साथ- साथ वंचितों के लिए लाभदायक बजट है. इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था को परिभाषित विकास के भविष्य के एजेंडे को सबसे प्रभावशाली तरीके से स्थापित कर आर्थिक विकास की नई पटकथा लिखी दी गई है जो दूरदर्शी सोच का परिचायक है.
प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी बजट: दिनेश कुमार
जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सहकार से समृद्धि वाला यह सर्वग्राही बजट नए भारत को विकास पथ पर तीव्रता से आगे ले जाते हुए वंचितों को वरीयता प्रदान करेगा. लोकमंगल की कामना से पारित किये गये बजट 2023 के लिए मोदी सरकार का प्रयास अभिनंदनीय है. बजट की एक- एक पाई का प्रावधान गरीब, किसान, बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए किया गया है. मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए मोदी सरकार ने विशेष राहत प्रदान की है.
जनजातीय समूहों में आएगा सामाजिक- आर्थिक सुधार: सुशील
खरसावां: खूंटी सांसद प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग सुशील कुमार सारंगी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि
भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद भवन में बजट 2023- 24 का जो बजट पेश किया है वह बहुत ही अच्छी बजट है. इससे जनजातीय समूहों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इसके लिए उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ इस बजट में बढ़त किया गया. इस योजना में 66 प्रतिशत बढोतरी हुई है. अगले 3 वर्षों में आदिवासी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षको की नियुक्ति होगी. बच्चों और किशोरी के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खरसावां विधानसभा की आम जनता की और से बहुत- बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं.
चुनावी बजट, रोजगार पर कोई फोकस नहीं: पुरेंद्र
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश राजद के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने वित्त मंत्री के बजट को पूरी तरह से चुनावी बजट करार देते हुए कहा कि इसमें बेरोजगारी दूर करने के कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. पिछले 9 वर्षों से केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा की सरकार ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उस पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए ध्यान नहीं दिया गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur