राजनगर (Pitambar Soy) आदिवासी कुड़मी समाज राजनगर इकाई की ओर से अध्यक्ष सुरेश महतो के नेतृत्व में कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन राजनगर प्रखंड कार्यालय के नजीर को बीडीओ की अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया.

सौंपे गए ज्ञापन में आदिवासी कुड़मी समाज ने कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने, कुरमाली भाषा कोड लागू करने, कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा कुड़माली कल्चर बोर्ड का गठन करने एवं जितिआ, सोहराय एवं टुसु पर पर अवकाश घोषित करने की मांग की. इसके पूर्व आदिवासी कुड़मी समाज राजनगर इकाई की ओर से करम पर्व प्रथम क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो अमर रहे, शहीद चनकू महतो अमर रहे, शहीद शक्तिनाथ महतो अमर रहे एवं शहीद बिनोद बिहारी महतो अमर रहे के जयकारे लगाए.
ज्ञापन सौंपने वालों में समाज के बुद्धिजीवी दिलीप महतो, अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव संदीप महतो, कोषाध्यक्ष टीकाश महतो, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur