National Desk मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे हुई है.
बताया जाता है कि श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस दंसवा- डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. वहां पर लोगों ने बताया बस ओवरलोड थी.
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे. वहीं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल है. बताया जा रहा है की एमएसटी हिरामणि ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 10 पी 7755 ओवरलोड थी. मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यहां से रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है. कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं.
विज्ञापन