कुचाई (प्रतिनिधि) रविवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन अनुमडल न्यायाधीश दण्डाधिकारी सुशील कुमार पिंगुआ, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने दीप प्रज्जलीप कर किया.
मौके पर श्री पिंगुआ ने कहा कि महिलाए आगे बढ़ रही है. हमारे भारतवर्ष में महिलाएं आगे बढ़े, हर क्षेत्र में कार्य करें, किसी भी क्षेत्र में डरने की जरूरत नही है. निर्भीक होकर महिलाए कार्य करें. हम कानून के तहत सहयोग करेगे. वहीं श्रीमती कुजूर ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
इस दौरान तीन लाभुकों में मुख्यमंत्री राज्य वृद्वावस्था पेंशन योजना, दो लाभुकों को पीएम आवास पूर्ण प्रमाण पत्र, आठ लाभुकों में मेडिकल वैक्सीन किट बॉक्स, चार लाभुकों में ग्रीन राशन कार्ड, दस किसानो में बिज, 6 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना का स्वीकृति पत्र, 10 लाभुकों में केसीसी, 3 लाभुकों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, 2 लाभुकों में मृख्यमंत्री मातृ वंदना योजना, 3 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई सहित कुल 72 लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुचाया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से अनुमंडलीय न्यायीक दंडाधिकारी सुशील कुमार पिंगुआ, बीडीओ सुजाता कुजूर, जिप झींगी हेम्ब्रम, एएसआई विमल कुमार प्रसाद, मुखिया सरस्वती मिंज, मुखिया रेखामुनी उरावं, रमेश दिवेद्वी, बीटीएम राजेश कुमार, बीएओ हरिलाल राम, सुरेश कुमार कोड़ा, सुबोध टुडू, पीएसवी सदस्य मुकेश कुमार साहू, शुरूमनी सोय आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur