कुचाई: प्रखंड के बिरसा स्टेडियम में अशोका स्पोर्ट्स एकेडमी की एक बैठक सत्यनारायण प्रधान की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में फुटबॉल-2023 को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें ग्रास स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अंडर-17 एवं ऑल इंडिया लेवल मैच पर फोकस रखा गया.
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगामी 4 जून 2023 को कुचाई के बिरसा स्टेडियम मे एवं 6 जून 2023 को अशोका इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में सुबह 6:00 बजे से ट्रायल कैप का आयोजन होगा. जिसमें खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपने साथ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रतिलिपि और लेकर फुटबॉल की किट के साथ पहुचने का निर्देश दिया गया है.
मौके पर श्री प्रधान ने कहा कि खरसावां- कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ियों को अवसर मिला तो राज्य, राष्ट्र से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल टीम के खिलाड़ी बनकर गांव, राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ खेल तकनीकी का सही प्रशिक्षण दिया जाए. फीफा के नियमों को बताया जाए और इनके लिए सरकार समुचित व्यवस्था करें तो यह बहुत आगे बढ़ सकते हैं. श्री प्रधान ने कहा कि मेरी कोशिश है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारा जाए. उन्हे बेहतर मंच देकर आगे बढाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बैठक में मुख्य रूप से सतनारायण प्रधान, अनुराग सोय, विजय दिग्गी, विशाल गोप, प्रकाश गागराई आदि खिलाडी उपस्थित थे.