खरसावां: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के लिए बालक और बालिकाओं का चयन 15 एवं 16 मई को अर्जुना स्टेडियम खरसावां में होगा. इस ट्रायल कम सलेक्शन कैंप में 10 से 14 वर्ष के बालक और बालिकाएं भाग ले सकते हैं.
खिलाड़ियों के चयन के पश्चात उन्हें आवासीय एवं भोजन सुविधाओं के साथ-साथ खेलकूद की सामग्री एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षक बलराम महतो ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी रिंकी कुजुर के साथ- साथ सोनाराम चांपिया भी उपस्थित होंगे.
खिलाड़ियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज का फोटो एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. इच्छुक खिलाड़ियों से 15 एवं 16 मई को सुबह 7 बजे अर्जुना स्टेडियम खरसावां में पहुंचने की अपील की गई है. बता दें कि खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के अर्जुना स्टेडियम में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. इस प्रशिक्षण केंद्र में वर्तमान में 25 बालक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. झारखंड सरकार द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को तराशने के साथ- साथ पठन- पाठन की भी व्यवस्था की जाती है.