खरसावां: भारतीय रिजर्व बैंक और शिक्षा निदेशालय द्वारा बच्चों में वित्तीय साक्षरता जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ- साथ वैज्ञानिक और तार्किक सोच का विकास होता है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में वित्तीय साक्षरता व बुनियादी बैकिंग सुविधाओं की जानकारी मिलती है. इसी उदेश्य को लेकर खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में खरसावां- कुचाई के प्रखंड स्तरीय वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में 20 विद्यालयो से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
क्विज प्रतियोगिता का भारतीय रिजर्व बैंक के मैनेजर रजक कुमार पंडा, एसडीएम बिरेन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वंसुदरा दास ने किया. खरसावां प्रखंड स्तरीय वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजोकुड़मा के धीरज महतो एवं राजेश महतो ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खरसावां की रूमा महतो व अंजना महतो ने द्वितीय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह की मिली साह व रिया रानी महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कुचाई के प्रखंड स्तरीय वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल कुचाई के प्रकाश ठाकुर व अनीता मुंडा ने प्रथम, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई के करूमिला मछुआ व रबिता सामद ने द्वितीय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां के छात्र पंकज उरावं एवं साहिल कुम्हार को तृतीय स्थान प्राप्त किया.
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजोकुड़मा और मॉडल स्कूल कुचाई के प्रतिभागी को 5- 5 हजार, द्वितीय स्थान में रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खरसावां एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई के प्रतिभागी को 4- 4 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां के प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो के साथ 3- 3 हजार रूपये का पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बीआरपी पंकज कुमार महतो, तरूण कुमार सिंह सहित स्कूल के शिक्षक व बैक कर्मी उपस्थित थे.