खरसावां: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढिपासाई विलय विद्यालय को पुनः चालु कराने की मांग को लेकर ढिपासाई के ग्रामीणों ने शनिवार को विभिन्न नारेबाजी कर प्रखंड मुख्यालय में धरना- प्रदर्शन किया. साथ ही जिला उपायुक्त के नाम पर एक ज्ञापन सौपकर खरसावां के ढिपासाई विद्यालय विलय से संबधित अनिमियतता बरतने की जांच करने एवं विधि सम्मत कार्रवाई हेतु विद्यालय विलय को रोकने की मांग की गई.
उपायुक्त के नाम सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2018 से खरसावां के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढिपासाई के विलय को रोकने के लिए आज तक संघर्ष करते आ रहे है. ग्रामीण बच्चों के पठन- पाठन प्रभावित नही हो इसके लिए जल्द से जल्द विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है. प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने के दौरान मुख्य रूप से मनोज सोय, रामलाल हेम्ब्रम, रामाय सोय, सिदेश्वर कुदादा, सोनु पुर्ति, राजेश राउत, कार्तिक राउत, सुरेश राउत, जयपाल पूर्ति, अरूण होनहागा, सुनिया पूर्ति, बेलमती कुई, लोगेन होनहागा, गीता पूर्ति, नागेन सोय, सोनु हो, धनश्याम हेम्ब्रम, आन्नद पूर्ति, राजु होनहागा, सुकांती होनहागा, श्रीमति कुई, मुगली होनहागा, पूनम गोप, रानी गोप, सोमवारी पूर्ती आदि शामिल थे.