खरसावां: प्रखंड के बड़ा आमदा में सुमित्रा महतो व परमेश्वरी महतो और बोडड़ा में भारती दिग्गी की जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ससमय पौधा रोपण हेतु गड़ढा खोदो अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा एवं जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा द्वारा किया गया.
मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि झारखंड के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसे लेकर कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही है. इससे राज्य के किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. वही श्री कुमार ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत खरसावां प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के 80 एकड जमीन पर बागवानी योजना का लक्ष्य है. आज तक 36 एकड़ जमीन पर बागवानी की स्वीकृति दिया जा चुका है. इससे गांवों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए आजीविका का स्थायी स्त्रोत विकसित करना इस योजना का उद्देश्य है. इसके अलावा योजना के जरिए प्राकृतिक संसाधनों का संवर्धन तथा ऊपरी जमीन के प्रबंधन का लक्ष्य रखा गया है.
इस योजना के तहत एक यूनिट में 100 पौधे लगाए जाएंगे. इसमें 24 आम के पौधे, 24 अमरूद, 22 इमारती, 25 नींबू और पांच पौधे सहजन के लगाए जाएंगे. इससे हरियाली आएगी साथ ही पर्यावरण को फायदा होगा और ग्रामीणों के लिए आय का स्त्रोत विकसित होगा. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, मूुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया बासमती माटीसोय, सहायक अभियता गणेश चन्द्र महतो, कनिया अभियता निरज सिन्हा, सकिला टुडू, बीपीओ रानो बास्के, लेखापाल बबलु महतो, सिनाशीष साहू, चतुर्भुज होता, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.