National Desk कर्नाटक चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. बता दें कि कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए मतदान 10 मई को हुआ था और वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं.
विज्ञापन
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. वहीं भाजपा के हाथ से सत्ता खिसकती नजर आ रही है. दोपहर 12:00 बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार कांग्रेस 132 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 70 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जनता दल सेक्युलर 24 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं. इनमें बहुमत के लिए 113 सीट जरूरी है. कांग्रेस लगभग उस आंकड़े को पार कर चुकी है. इसके साथ ही साफ हो गया है कि कर्नाटक में भाजपा सत्ता से दूर होगी, हालांकि अभी शुरूआती रुझान हैं.
विज्ञापन