कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला– खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर के मदरसा शमशुल उलूम में गुरुवार को नऐ तालिमी साल के मौके पर आगामी तालीम व तकरीब तारुफी जलसा को धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम का आगाज कुरान पाक की तिलावत से मौलाना अमानतुल्लाह साहब ने किया. वही सफदर हयात ने कपाली के छात्र छात्राओं के लिए अपने कलाम को जारी रखते हुए कहा कि यह मदरसा शमशुल उलूम कायम करने का मकसद यह है कि यहां के छात्र- छात्राओं का भविष्य बेहतर से बेहतर हो सके इस मौके पर मदरसा शमशुल उलूम के अध्यक्ष व संस्थापक मौलाना मोहम्मद शमसुद्दीन ने कहा कि यह मदरसा 2010 में कायम किया ताकि छात्र और छात्राएं कपाली में आला तालीम हासिल कर सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकें.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मदरसा की तामीर शुरू होने वाली है. शर्त यह है कि आप जैसे लोगों की मदद व ताउन चाहिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनाब आदिल मल्लिक , सैयद तारीक आलम ,अली असगर साहब ,नासिर साहब, मौलाना अबुल कलाम, हाफिज मोहम्मद आलम, आदम रसूल, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद कमालुद्दीन, कारी मुस्ताक साहब, मोहम्मद शमशुल, मोहम्मद नसीम, अकबर अली, मोहम्मद सब्बन, साकिर अजीमाबादी साहब समेत और भी कई गणमान्य लोग शामिल थे.