कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली के तमोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय मे यंग इंडिया संगठन’ की और से विजय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र प्रसाद मौर्य (सेवानिवृत्त इंडियन एयर फोर्स ) एवं गोविंद रॉय (सेवानिवृत्त सूबेदार नेवी ) उपस्थित थे.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत पाक 1971 के युद्ध भारत की विजय दिवस के रूप में 16 दिसम्बर को हर वर्ष मनाया जाता है. विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आजकल लड़कों के साथ- साथ लड़कियां भी तीनों क्षेत्र वायु सेना, जल सेना और थल सेना में कार्य कर रही हैं. इच्छुक विद्यार्थी इसकी जानकारी विभिन्न साइट्स से प्राप्त कर सकते हैं. विद्यालय की ओर से हेड ऑफ़ एचओडी नौशाद रज़िया ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया. इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य सुश्री कृष्णा मोदक, हेड ऑफ़ एचओडी नौशाद रज़िया, शिक्षिका पुष्पांजलि श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन 11 वीं कक्षा की छात्रा अमरीन खान ने किया.
Reporter for Industrial Area Adityapur