कांड्रा/ Bipin Varshney चांडिल- कांड्रा मार्ग पर मनिकुई के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी पर बना पुल अपने दिन बहुरने की बाट जोह रहा है. पुल की स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है और सड़क पर जगह-जगह सरिया निकल आया है. जिससे आए दिन इस पुल के ऊपर दुर्घटनाएं घटित हो रही है. बावजूद इसके ना तो सरिया को ढकने का काम किया जा रहा है और ना ही पुल की दशा सुधारने के प्रति पथ निर्माण विभाग दिलचस्पी दिखा रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जगह- जगह उभर आए सरिया के कारण विशेष कर दो पहिया वाहन चालक आए दिन गिर जा रहे हैं और पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छठ महापर्व के मौके पर तो इस पुल से होकर काफी संख्या में छठव्रती और श्रद्धालु भगवान सूर्य को नमन करने स्वर्ण रेखा घाट आते हैं. ऐसी स्थिति में अगर इस पुल की मरम्मत नहीं की जाती है तो श्रद्धालुओं और छठव्रतियों को भी दुर्घटना का शिकार होने से नहीं बचाया जा सकता.
बता दें कि इस मार्ग पर काफी संख्या में भारी वाहनों का भी परिचालन होता है और यह मार्ग बंगाल को जोड़ने का काम करता है. जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भारी मालवाहक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. इससे पुल की स्थिति धीरे- धीरे और जर्जर होती जा रही है. ऐसा नहीं है कि इस बात की खबर पथ निर्माण विभाग या जिला प्रशासन को नहीं है. लेकिन वर्तमान में इस पर किसी का ध्यान नहीं जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur