KANDRA (विपिन वार्ष्णेय) पदमपुर स्थित बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड को प्रदूषण नियंत्रण रखने को लेकर झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची ने सर्वश्रेठ 5-स्टार रेटिंग देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
गुरुवार को रांची के होटल में झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन शशिकर सामंता से आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया. इस अवसर पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी आधुनिक पावर टीम को देते हुए कहा कि यह रेटिंग कंपनी से जुड़े हर शख्स द्वारा की गयी मेहनत का नतीजा है.
आधुनिक पावर में पर्यावरण विभाग के अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण में कंपनी ने बोर्ड द्वारा दिए गए हर निर्देश का सख्ती से अक्षरशः पालन किया है और आगे भी प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कंपनी गंभीरता से कार्य करती रहेगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur