जमशेदपुर: गुरुवार की सुबह जुगसलाई थाना से 50 मीटर की दूरी पर टाटा स्टील गेट के समीप स्कूल बस ने बाइक सवार पिता- पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में जुगसलाई नया बाजार राम टेकरी रोड निवासी पिता विकास प्रसाद और पुत्र ललित प्रसाद (14) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. उधर घटना के बाद स्कूल बस तेजी से बिष्टुपुर की ओर फरार हो गया.
विज्ञापन
बेल्डीह चर्च स्कूल का छात्र था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक बेल्डीह चर्च स्कूल का छात्र था. वह अपने पिता के साथ गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहा था. जुगसलाई थाना से थोड़ा पहले पीछे से स्कूल बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. फिलहाल पुलिस स्कूल बस की पहचान में लगी हुई है.
विज्ञापन