गया/ Pradeep Ranjan शहर के चेरकी रोड स्थित मॉडर्न एकेडमी स्कूल के प्रांगण में भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन व बच्चों के साथ-साथ हजारों की संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए.
video
इस मौके पर मॉडर्न एकेडमी के डायरेक्टर रवि राज ने बताया कि आज स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें बच्चों के साथ-साथ हजारों की संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए हैं. वहीं बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है. साथ ही पठन-पाठन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल की पूर्व प्राचार्य डॉ. रंजना सिंह के नाम पर रंजना सिंह स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र- छात्राओं को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी, ताकि उनके आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो. वहीं उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में चिकित्सक, व्यवसायी के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं.
बाइट
रवि राज (डायरेक्टर मॉडर्न एकेडमी)
Reporter for Industrial Area Adityapur