सरायकेला (रासबिहारी मंडल) मंगलवार को सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा पंचायत सचिवालय परिसर में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 908 आवेदन प्राप्त हुए.
गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, उप प्रमुख कियाम हुसैन, मुखिया मीना देवी समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में आवेदन लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए लाभुकों को सरकार की जनोपयोगी विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑन स्पाॅट उपलब्ध कराया गया.
इस दौरान नुक्कड़ नाटक मंचन कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. जहां संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ देने के लिए आवेदन प्राप्त कर रहे थे. विभिन्न पंचायत के पंचायत स्वयंसेवक, मनरेगा मेट एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने शिविर में में आए लाभुकों के सहयोगी के रुप में हर संभव मदद करते हुए विभिन्न विभागों के इंस्टॉल तक लाकर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे थे.
वैसे ग्रामीण लाभुक जो अपना आवेदन स्वयं नहीं लिख पा रहे थे, उनको आवेदन लिखने में मदद करने के लिए भी प्रखंड और पंचायत स्तर से सहयोगी और वॉलेंटियर की व्यवस्था की गई थी. कैंप में आकर अपना आवेदन प्रस्तुत करने वाले लाभुकों को तत्काल पेंशन की स्वीकृति करते हुए उन्हें पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया जिसे पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा सरकार के प्रति अपनी खुशी और धन्यवाद प्रकट किया. कैंप में ही नए राशन कार्ड के लाभुकों का आवेदन लेकर उसे अग्रसारित करने और नया राशन कार्ड बनाने का कार्य किया गया. कई लाभुकों को शिविर में ही राशन कार्ड स्वीकृत कर उपलब्ध कराया गया. मनरेगा की अनेक योजनाओं का चयन शिविर के माध्यम से किया गया. राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुलो किशोरी समृद्धि योजना के प्राप्त आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय को अग्रसारित करा दिया गया. जिसकी अविलंब स्वीकृति कर किशोरियों को लाभ प्रदान कराने का कार्य किया जाएगा.
सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण किया गया. परिवारिक लाभ योजना के तहत विधवाओं को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई. शिविर में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सरकार के बैनर लगाए गए और पंपलेट का भी वितरण किया गया. साथ ही एलईडी प्रचार वाहन से योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी.धोती साड़ी का वितरण ,कंबल वितरण आदि भी उक्त कैंप में किया गया . पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं को स्वस्थ रखने हेतु परामर्श के साथ-साथ दवा का वितरण किया गया. शिविर में आए काफी संख्या में योग्य लाभुकों को कोविड-19 का दूसरा और बूस्टर डोज दिया गया साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जांच भी की गई. जेएसएलपीएस की ओर से लगाए गए काउंटर पर लोगों को विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई और स्वयं सहायता समूह को राशि उपलब्ध कराई गई.
अंचल कार्यालय की ओर से लगाए गए कैंप के माध्यम से अनेक प्रकार के भू राजस्व एवं लगान संबंधी कार्यों का एवं प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया गया. इस मौके पर शिविर को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने लोगों को बताया था कि सड़क दुर्घटना पर किसी की मौत होने पर उसके आश्रितों को सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपए दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग दुर्घटना स्थल पर ही सड़क जाम कर सहायता राशि की मांग करते हैं जबकि अंचल कार्यालय में एक प्रक्रिया के तहत राशि दी जाती है. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना हो जाने पर सड़क जाम ना करें इससे जनजीवन प्रभावित होता है. शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur