गम्हरिया: सरायकेला– खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बलरामपुर मौजा में सरकारी वन विभाग के जमीन की लूट मची है. जमीन माफिया धड़ल्ले से सरकारी जमीन को औने- पौने दामों में बेच रहे हैं, जिस पर ना तो वन विभाग गंभीर है ना ही स्थानीय पुलिस प्रशासन.
वन विभाग की जमीन खरीद कर अवैध निर्माण कर रही महिला ममता देवी ने बताया कि उन्होंने किसी राजेश गोप से सात लाख में जमीन खरीदा है. हमारी पड़ताल के दौरान फोन पर महिला किसी चंदन नाम के शख्स से बात कर रही थी. सूत्र बताते हैं कि जमीन के इस खेल में सरायकेला जेल ब्रेक से जुड़ा एक अपराध कर्मी भी शामिल है.
दुर्गा सोरेन सेना ने खोला मोर्चा
वन विभाग के जमीन का इतने बड़े पैमाने पर खरीद बिक्री किये जाने की सूचना पर दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए बुधवार को डीएफओ से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब वन विभाग की जमीन को भू- माफियाओं से मुक्त कराने की मांग की. उन्होंने कहा उक्त जमीन के खेल में शामिल राजेश गोप मंत्री चम्पाई सोरेन के नाम पर वन विभाग की जमीन की खरीद – बिक्री कर रहे हैं उन्होंने इसपर अविलंब रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा यदि फिर भी बन विभाग की जमीन की खरीद- बिक्री होती है तो वे अंदुलन को बाध्य हो जाएंगे, मगर किसी कीमत पर वन विभाग की जमीन का बंदरबांट होने नहीं देंगे.
बाईट
सन्नी सिंह (जिलाध्यक्ष- दुर्गा सोरेन सेना)