गम्हरिया/ Bipin Varshney दुर्गा सोरेन सेना की महिला नेत्री सुमित्रा पांडा ने जेल ब्रेक कांड के आरोपी व दो बार आजीवन कारावास के अपील बेल पर बाहर रहने वाले गणेश उर्फ पेटू प्रामाणिक से जान की खतरा होने की बात कह जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गम्हरिया थानांतर्गत बलरामपुर मौजा में ममता देवी नामक महिला द्वारा वन भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. सूचना पर दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह समेत टीम के साथ मौके पर पहुंच वन भूमि पर अवैध निर्माण नहीं करने की नसीहत दी.
इतने में ममता देवी ने झामुमो नेता राजेश गोप व हिस्ट्रीशीटर चंदन डेविड से 7 लाख रुपए में जमीन खरीदने की बात कह गणेश उर्फ पेटू प्रामाणिक के नाम पर धौंस दिखा गाली- गलौज कर जान से मरवाने की धमकी दी. इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष ने डीएफओ से कर वन भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. इससे ममता देवी बौखला गई और एक वीडीयो वायरल कर जिलाध्यक्ष की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया. इससे हम सभी भयभीत होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. इसमें महिला नेत्री सबिता राय, जिला महासचिव रोबिन हांसदा, उपाध्यक्ष राजा टुडू, मनदीप महाली, विक्की पांडेय, जनसिंह तामसोय आदि मौजूद थे.
आखिर वन विभाग क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई ?
बता दें कि घटना के करीब चार दिन बीत चुके हैं. दुर्गा सोरेन सेना ने डीएफओ से वन विभाग के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा है, बावजूद इसके वन विभाग मामले को लेकर गंभीर नहीं है. आखिर वन विभाग के अधिकारी किस इंतजार में बैठे हैं ? क्या वन विभाग उक्त स्थल पर खून- खराबे का इंतजार कर रहा है ? जबकि मामले में कई हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के संलिप्त होने की बात सामने आ रही है.