गम्हरिया: शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिला के छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से मौजूद बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, मुखिया निरोला सरदार, बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार, उप मुखिया रेनु देवी, झामुमो नेता अमृत महतो, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, जगदीश महतो, मंगल मांझी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया.
बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने कहा कि हेमंत सरकार जनता की सुविधा के लिए “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” योजना चला रही है. अब काम कराने के लिए लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार खुद चलकर जनता के द्वार आई है. शिविर में 1042 आवेदनों का निष्पादन किया गया. इसमें पंसस विकास कुमार, वार्ड पार्षद अनिता देवी, पूजा सिंह, सविता रजक, माधव महतो आदि शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur