चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड चक्रधरपुर मंडल द्वारा रविवार से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पूरा कार्यक्रम जिला आयुक्त (स्काउट) अश्विनी कुमार के दिशा- निर्देश पर संचालित किया जा रहा है. यह जल सेवा एक 1 माह तक संचालित किया जाएगा तथा गर्मी को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जाएगा.
जल सेवा प्रतिदिन दो पाली में चलाई जाएगी. पहली पाली सुबह 8: 00 बजे से 12: 00 बजे तक और दूसरी पाली साम 4: 00 से 6: 30 बजे तक चलाया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई ट्रेन ऐसा हो जिसमे पेयजल की जरूरत हो तो उसमें भी सेवा दी जाएगी.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड चक्रधरपुर मंडल के द्वारा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में जल सेवा कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसमे स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे हैं यात्रियों को पेयजल की सेवा दी जाती है.