जमशेदपुर : नये साल का दो माह बीतने में अभी चार दिन और बारी है, लेकिन आनेवाला तीसरा महीना मार्च त्योहारों का होगा. इस माह 12 दिनों तक सरकारी छुट्टी होगी. झारखंड की बात करें तो यहां पर कुल 9 दिनों तक सरकारी छुट्टी होगी. बैंकों में भी छुट्टी होने से ग्राहकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि ऑनलाइन के जमाने में सबकुछ आसान हो गया है. न रुपये जमा करने की झंझट है और न ही निकासी में ही किसी तरह की समस्या है.

3 मार्च चापचर कूट का पर्वआइजोल में.
5 मार्च रविवार – देशभर में – साप्ताहिक छुट्टी.
7 मार्च को मंगलवार होलिका दहन
8 मार्च को होली
9 मार्च को बैंक बंद
17 मार्च दूसरा शनिवार
12 मार्च को रविवार साप्ताहिक छुट्टी
19 मार्च को रविवार साप्ताहिक छुट्टी
22 मार्च को गुडी पाडवा उगाडी
25 मार्च को चौथा शनिवार
26 मार्च को रविवार साप्ताहिक छुट्टी
30 मार्च को रामनवमी

Reporter for Industrial Area Adityapur