दुमका/ Mohit Kumar प्रखंड के गोलपुर गांव की गुमशुदा आदिवासी महिला रौशनी हेम्ब्रोम अपने बच्ची के साथ गुम हो गयी थी, जो 20 अप्रैल 2023 को प.बंगाल के थाना जोयपुर, जिला बाकुड़ा में मिली. आज बंगाल के जोयपुर थाना के एसआई कृष्णो प्रसाद मार्डी दो महिला पुलिस कर्मी, एक कांस्टेबल और बंगाल के भारत जकात मांझी परगना महल सामाजिक संगठन के जिला परगना श्याम मार्डी और धोनोजय मार्डी के साथ दिघी ओपी आये और उसके बाद गुमशुदा को उसके गांव गोलपुर जाकर उसके घर में ग्रामीणों के बीच परिजनों को सौपा.
साथ में दिघी ओपी पुलिस आदि भी उपस्थित थी. बंगाल के भारत जकात मांझी परगना महाल संगठन के सिद्धार्थ मार्डी को जब इस गुमशुदा का पता चला तो उन्होंने दुमका के सामजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सोरेन को इसकी सूचना दी. सामजिक कार्यकर्ता ने फेसबुक शोसल मिडिया का सहयता लेकर गांव का पता करने के लिय पोस्ट किया. कुछ ही घंटो में जॉन पाल मुर्मू ने गांव का पता बताया. दूसरे दिन सामजिक कार्यकर्ता गोलपुर गांव पहुचकर ग्राम प्रधान से मिले और महिला के पति को खोज निकला. सामजिक कार्यकर्ता ने सहायता के रूप में गुमशुदा आदिवासी महिला रौशनी हेम्ब्रोम के पति जोहोन हांसदा को कुछ आर्थिक मदद किया. उसने बताया पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नही है. वह दूसरे दिन बंगाल अपने पत्नी को लेने चला गया.