दुमका: अपने हालिया बयानों से कांग्रेसी नेता सह मांडर के पूर्व विधायक खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार को बंधु तिर्की दुमका पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में रांची में दिए बयान पर कायम रहने की बात कहते हुए फिर से केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार जितने भी संवैधानिक संस्थाएं और जांच एजेंसियां हैं, सभी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार भाजपा के इशारे पर राज्य सरकारों को अस्थिर कर रही है.
वहीं रांची में दिए गए विवादित बयान को लेकर जब सवाल किया गया तो उनका कहना था हम अपने दिए बयान पर कायम हैं. हमने भाजपा को राजनीतिक पटकनिया देने की बात कही थी. जिसको जो कहना है, जिसको जो सोचना है सोच सकते हैं. मैने वैसा विवादित बात नहीं कही जिससे किसी को तकलीफ हो. उल्टा उन्होंने भाजपा पर उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा भाजपाई जिस प्रकार से महागठबंधन की सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं, जिस प्रकार से मुख्यमंत्री को ईडी का समन और कांग्रेस के 2 विधायकों के यहां आईटी का छापा किया गया है, यह साबित कर दिया, कि किस प्रकार से भाजपा द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. महागठबंधन में जो भी पार्टियां जुड़ी है वह भ्रष्टाचार विरोधी पार्टी है. रघुवर दास की सरकार में मंत्री सरयू राय ने भाजपा सरकार के कई अधिकारियों और मंत्रियों के काले कारनामे उजागर किया था, लेकिन वैसे अधिकारी और मंत्रियों की जांच नहीं हुई. ऐसे में साफ हो गया है कि जो भी संवैधानिक संस्थाएं या जांच एजेंसीयां हैं वह भाजपा के इशारे में काम करती है.
बाइट
बंधु तिर्की (कांग्रेसी नेता)
Reporter for Industrial Area Adityapur