चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, चक्रधरपुर प्रखंड के चन्द्री गांव में स्थित देव संस्कृति विद्यालय का छत विगत दिनों तेज हवा एवं पानी से उड़ गया. विद्यालय के प्राचार्य गोविन्द चन्द्र महतो ने इसकी जानकारी पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ड़ॉ विजय सिंह गागराई को दि. उन्होंने श्री गागराई को बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 2011 में कि गई थी. तब से ही विद्यालय नियमित रूप से कक्षा 1 से कक्षा 10 तक की कक्षाओं को संचालिय किया जा रहा है. यहाँ सैकड़ों छात्र- छात्राएँ अध्ययनरत हैं. जहां पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा, संस्कार तथा प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है.
उन्होंने कहा पिछले दिन शाम 4 बजे पल भर के लिए आई आँधी-तूफान ने विद्यालय के सारे कक्षाओं का क्षतिग्रस्त कर दिया है.जिसके कारण से पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है. सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने विधालय के प्रधानाचार्य को आर्थिक मदद कर कहा कि जल्द से जल्द विद्यालय की मरम्मत कर पढ़ाई को चालू करें. उन्होंने कहा मानव जीवन मे शिक्षा का खास महत्व है.सभी लोग अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दें.
इस मौके पर संतोष सिंहदेव, बेलमती लागुरी, सुनीता महतो, सिमा लागुरी, आकाश बोदरा, समीर गागराई, खिरोद महतो, अवनि महतो, उत्त्तम प्रधान, दयानिधि महतो, रामराय सामड समेत अन्य उपस्थित थे.