चक्रधरपुर/Ashish Kumar Verma कलुंगा विकास परिषद ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला झारसुगुडा रेल खंड के बीच पड़ने वाली कलुंगा रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया है. स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव सहित कई मांगों को लेकर ये चक्का जाम किया गया है.
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से पहले कलुंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा था लेकिन कोरोना महामारी के बाद से स्टेशन पर ट्रेनों को रोका नहीं जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार रेलवे के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपने के बावजूद अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस आंदोलन में स्थानीय सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है.
इधर, रेलवे ने भी आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रेल रोको आंदोलन को रोकने के लिए राउरकेला एसपी मुकेश भामू ने रेलवे प्रशासन और आंदोलनकारियों के साथ शनिवार को बैठक कर अधिकारियों से उनकी मांगों को लेकर चर्चा की. जिस पर अधिकारियों ने मांगे पूरी करने पर असमर्थता जताई.
इसके बाद एसपी ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने को कहा. बैठक में एआरएम आर महंती के साथ आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहे.
इन ट्रेनों के ठहराव की है मांग
कलुंगा विकास परिषद द्वारा पुरी- हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस, दुर्ग- राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा- कोरापुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, इतवारी टाटा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है.
रेल चक्का जाम के कारण रेलवे ने 7 ट्रेनों का परिचालन किया रद्द
22839 राउरकेला- भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस
18189 टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस
18125 राउरकेला- पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस
18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस
08167 राउरकेला- झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल
18176 झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस
08168 झारसुगुड़ा- राउरकेला मेमू स्पेशल
इस्पात एक्सप्रेस को किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
हावड़ा- कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक करने का निर्णय रेलवे ने लिया है. इसके अलावा, 12872 टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन संबलपुर स्टेशन तक किया जाएगा.