चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma गिरिराज सेना के संस्थापक कमलदेव गिरि के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को गिरिराज सेना की ओर से 12वीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर चांदमारी स्थित शौण्डिक धर्मशाला में आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन पारंपरिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर किया गया. जिसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चक्रधरपुर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ अंसुमन शर्मा, आरपीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिवपूजन सिंह, मनोज जिंदल, बनवारी लाल अग्रवाल एवं रविदास समाज के महंत निर्मल राम के द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
विज्ञापनइसके साथ ही मुख्य अतिथियों एवं गिरिराज सेना के सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि गिरिराज सेना द्वारा हमेशा से ही स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य किया जाता रहा है.
कोरोना महामारी जैसे विकट परिस्थितियों में भी गिरिराज सेना डंटकर लोगो के साथ खड़ी थी तथा हर संभव सहयोग किया. इसके साथ ही वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर मिसाल पेश किया था. गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने हमेशा से ही सामाजिक कार्य करते रहते थे. ऐसे में उनके जयंती के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन करने सही मायने में उनको एक श्रद्धांजलि है.
*ये थे मौजूद*
रक्तदान शिविर में उमाशंकर गिरि, फूलन देवी गिरि, पूजा गिरि, सतेन्द्र पाण्डेय, मनोज भगेरिया, संतोष साव, आलोक साव, सोनल विश्वकर्मा, सोनू साव, उपेंद्र रजक, दीपू पोद्दार, सुमित पोद्दार, विशाल जैसवाल, सम्पा एलिस, आर लक्ष्मी, पूनम मुखी, साबिता पूर्ति, रीना शाह, अमरनाथ साव, अरूप दास, दीपक साव, महेश महतो, शुभम गुप्ता, महेश शर्मा एवं राम परवेस के साथ कई लोग मौजूद थे.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू
- kuchai-political-choupal कुचाई: चौक में चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी
- chaibasa-health-system चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुडीउली गांव में अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत