चाईबासा/ Ashish Kumar Verma भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को बासा टोंटो स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक जिला अध्यक्ष सतीश पुरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा उपस्थिति हुए. बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं डॉ दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर हुई.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा की पार्टी के सभी कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं, आप सभी कार्यकर्ता संगठन की संरचना बनाकर कार्य करें तथा घर- घर जाकर लोगों से संपर्क करें और प्रधानमंत्री द्वारा किये गए कार्यों को विस्तृत रूप से उन्हें जानकारी दें.
साथ ही उन्होंने संगठन को कैसे मजबूती प्रदान की जाए इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं को बहुत सारे सुझाव दिए. इसके साथ ही उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूरे जोश खरोश के साथ लड़ने को तैयार रहने को कहा.
वहीं प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केंद्र में 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष पर सभी मंडलों में सभी जिलों में सभी बूथों पर कार्यकर्ता विशेष कार्यक्रम करें. जिसमें नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर जाएं. इसके साथ वर्तमान झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचारी विफल हेमंत सरकार की विफलताओं को भी बताएं. उन्हें बताएं कि किस तरह इस हेमंत सरकार में झारखंड में हत्या बलात्कार लूट जैसी घटनाओं में 2020 से लगातार वृद्धि हुई है. जिसमे राज्य ने देश का पहला स्थान हासिल किया है.
इस बैठक में पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, पूर्व विधायक बडकुंवर गागराई, शशिभूषण सामड, सरायकेला खरसावां के संगठन प्रभारी जे॰बी॰ तुबिद, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, शिवा बोदरा, भुषण पाट पिगुंआ, पूर्व जिलाअध्यक्ष अशोक षाडंगी, संजय पांडे, दिनेश चंद्र नंदी, विपिन पुर्ति, श्रीमती गीता बालमुचू, श्रीमती मालती गिलुआ, जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह, विजय कुमार मेलगांडी, ललित मोहन गिलुआ, मंगल सिंह गिलुवा, राजेश गुप्ता, हर्ष रवानी के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur