गया/ Pradeep Ranjan भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में फ्रांस के दो नागरिक पहुंचे. जहां उन्होंने बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी पंचायत में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा. साथ ही भारतीय पारंपरिक खेती के तरीकों को भी नजदीक से जाना. इस दौरान वे किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए.
video
वही फ्रांस से आई सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि बोधगया आकर काफी अच्छा लगा है. यहां किसानों से मिलकर भारतीय खेती के बारे में हमने जाना है. बतसपुर गांव के किसानों ने बताया कि सरकार के द्वारा तालाब तो बनाया गया है, लेकिन तालाब से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से पटवन में काफी दिक्कतें आ रही है. किसानों की समस्या से रूबरू होकर हमने ड्रेनेज सिस्टम बनाने में मदद करने का निर्णय लिया है, ताकि किसान फसलों को उपजा सके और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके. इसके अलावा भी हमलोग हरसंभव मदद करेंगे.
बाइट
Sylvie, फ्रांस की सामाजिक कार्यकर्ता
वही बसाढ़ी पंचायत के उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने बताया कि हमारे पंचायत में सरकारी स्तर पर कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं. जिसका फलाफल अब देखने को मिल रहा है. बतसपुर गांव के किसानों की पटवन की समस्या को दूर करने का भरोसा फ्रांस से आए मेहमानों ने दिलाया है. इससे किसानों में काफी खुशी है. इसके अलावा भी नली-गली से संबंधित कई कार्य हुए हैं. गांव के बाहर अत्याधुनिक हॉट बनाया जा रहा है. जहां किसान फल व सब्जियों को बेचकर आमदनी कर सकेंगे. इसके अलावा घर-घर कूड़ेदान की भी व्यवस्था की गई है, ताकि व्यापक स्तर पर साफ-सफाई रहे और किसी तरह की बीमारी ना फैले. विदेशी मेहमानों द्वारा खेती से संबंधित मदद करने पर यहां के किसानों में काफी खुशी है. इससे लोगों को खेती करने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही उनका जीवन स्तर भी बेहतर होगा.
बाइट
मनोरंजन प्रसाद समदर्शी (उपमुखिया- बसाढ़ी पंचायत- बोधगया)
Reporter for Industrial Area Adityapur