चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma बन्दगांव प्रखण्ड के कारिका में शहीद बिरसा मुंडा की शहादत दिवस मनायी गयी. आदिवासी जीवन के मूलाधार उनके अग्रदूत, जल जंगल जमीन पर अपना अधिकार के लिए जमींदारों और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह करने वाले अमर शहीद बिरसा मुंडा के शहादत के दिन को कारिका में ‘वीर शहीद बिरसा मुंडा अमर रहे’ तथा बिरसा मुंडा के द्वारा दिये गये कालजयी नारा ‘आबुआ दिशुम आबुआ राज’ (अपने देश में अपना राज) की गूंज के साथ मशाल जुलूस निकालकर तथा प्रतिमा स्थल में झन्डोत्तोलन के बाद रिति- रिवाज के साथ शहादत दिवस मनायी गयी.
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सांसद गीता कोड़ा, दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव विधायक प्रतिनिधि सह नाकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको, डॉ विजय गागराई झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता प्रेम मुण्डरी, शंकर नायक, शिवशंकर महतो, राजेन्द्र मेलगांडी आदि अतिथियों एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर मनाया गया. उसके उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur